Simran

Simran

simranbanner4

परमेश्वर के पतित पावन नाम को वाणी से अथवा मन पावन नाम को वाणी से अथवा मन से जपना सिमरन कहा गया है।

यदि किसी अनुभवी मनुष्य द्वारा परमेश्वर का मंगलमय नाम लिया जाए तो उस से अन्तरात्मा जग जाता है और वह नाम वृत्तियों को पूचर््िछत करने मेे एक मोहन मन् ही माना गया है।

जैसे सजीव पेड़ को सजीव फल और बीज लगाा करता है, ऐसे ही ईश्वर कृपा तथा अनुभवी सज्जन से ग्रहण किया हुआ नाम ही ध्यान, एकाग्रता, समात और समाधि का साधन बनाकरता है।

Mala

simranbanner4

Mala is given to every Sadhak by the Guru while giving Deeksha. It should be profusely used as per Guru’s guidelines. Mala keeps our mind absorbed in Jaap.

It stabilizes the flitting nature of mind and we remain absorbed in Jaap. However, the Sadhakas are free to do Jaap with or without Mala. There is no breach or violation of code.

But mala remains an important adjunct of a Sadhak. Mala brings mind back to Simran. It is a constant reminder in the hand of a Sadhak whose mind is likely to get lost in worldly thoughts.

It is a well-known habit of mind to get lost in Maya(delusion). Mala re-rails the derailed mind. It is a noiseless whip for the mind.

Jaap

simranbanner4

As per Swamiji Maharaj

लोक-हित की प्रार्थनाओं में अखण्ड जाप की प्रार्थना का एक बहुत ही उत्तम स्थान है जहां तक बन पडे़, अखण्ड जाप में भाग लेने वाले व्यक्ति पूर्ण विश्वासी हों और अखण्ड जाप के दिनों में सत्य, संयम आदि व्रतों के पालन करने में तत्पर रहें। जाप के समय, बड़े भक्ति भाव से स्मरण किया करें। श्रद्धालु विश्वासी जन को जप-स्थान में अपने इष्ट देव की अभिव्यक्ति ही समझनी चाहिए। इस लिए उस स्थान में बड़े आदर और गंभीर भाव से जप किया जाए।

अखण्ड जाप घण्टों पहरों और कई दिनों के लिए भी रखे जाते है। अपनी सुविधा के अनुसार ही ऐसे कृत्य करने होते है। निष्काम अखण्ड जाप में जो उद्देश्य-पद, पाठ करने योग्य है, वह यह बहुत श्रेष्ठ है।

‘‘वृद्धि आस्त्कि भाव की, शुभ मंगल संचार।
अभ्युदय सद्धर्म का राम नाम विस्तार।।‘‘

इस पद को अखण्ड जाप के आरम्भ में पांच सात बार और समाप्ति पर भी पांच सात बार पढ़ना चाहिए।

यदि परम विश्वास, निरपेक्ष सत्य तथा परम शुचिता रूप साधन-सम्पन्न, एक व्यक्ति अथवा अनेक व्यक्ति मिल कर ऊपर कथित अखण्ड जाप करें-तो उनके संकल्प का प्रवाह, बहुत प्रबल होगा और उस का परिणाम भी अधिक उत्तम होगा। साधारण अखण्ड जापों में यदि एक भी साधन-सम्पन्न व्यक्ति सम्मिलित हो तो भी जाप का फल बहुत अच्छा होना बहुत ही सम्भावित है।

 

 

 

simranbanner4
Repeating the Holy Name is the key to God. It leads to fulfillment and miraculous power.

According to Swamiji, every Sadhak should repeat the Holy Name at least 10,000 times a day. Sadhak should gradually increase it.

One can repeat the Holy Name while sitting, standing, walking, doing domestic chores. Let heart repeat the Name and hands remain busy in daily duties.

Akhand Jaap

akhandjaap1

Non-stop repetition of Ram-Naam is known as Akhand Jaap. It can be kept for any duration as per one’s convenience.

Day-and-night Jaap for a fixed number of hours/days/weeks or months are kept by the devotees in their homes or by the organization at the prayer centers.

A Sadhak should whole-heartedly participate in such opportunities.

As per Swamiji Maharaj

लोक-हित की प्रार्थनाओं में अखण्ड जाप की प्रार्थना का एक बहुत ही उत्तम स्थान है जहां तक बन पडे़, अखण्ड जाप में भाग लेने वाले व्यक्ति पूर्ण विश्वासी हों और अखण्ड जाप के दिनों में सत्य, संयम आदि व्रतों के पालन करने में तत्पर रहें। जाप के समय, बड़े भक्ति भाव से स्मरण किया करें। श्रद्धालु विश्वासी जन को जप-स्थान में अपने इष्ट देव की अभिव्यक्ति ही समझनी चाहिए। इस लिए उस स्थान में बड़े आदर और गंभीर भाव से जप किया जाए।

अखण्ड जाप घण्टों पहरों और कई दिनों के लिए भी रखे जाते है। अपनी सुविधा के अनुसार ही ऐसे कृत्य करने होते है। निष्काम अखण्ड जाप में जो उद्देश्य-पद, पाठ करने योग्य है, वह यह बहुत श्रेष्ठ है।

‘‘वृद्धि आस्त्कि भाव की, शुभ मंगल संचार।
अभ्युदय सद्धर्म का राम नाम विस्तार।।‘‘

इस पद को अखण्ड जाप के आरम्भ में पांच सात बार और समाप्ति पर भी पांच सात बार पढ़ना चाहिए।

यदि परम विश्वास, निरपेक्ष सत्य तथा परम शुचिता रूप साधन-सम्पन्न, एक व्यक्ति अथवा अनेक व्यक्ति मिल कर ऊपर कथित अखण्ड जाप करें-तो उनके संकल्प का प्रवाह, बहुत प्रबल होगा और उस का परिणाम भी अधिक उत्तम होगा। साधारण अखण्ड जापों में यदि एक भी साधन-सम्पन्न व्यक्ति सम्मिलित हो तो भी जाप का फल बहुत अच्छा होना बहुत ही सम्भावित है।

Dhyan

dhyan5

Meditation is a very subtle process. It awakens right discrimination or Vivek. It generates concentration of Mind, purifies our Intellect, gives peace of mind & bliss. Our Soul merges with the Supreme Soul i.e. God.

The new Sadhak should sit in meditation before Adhishtan, invoke Shree Ram by reciting Namaskar Saptak, start meditation and at the end, bow again to Shree Ram.

This sitting may last for 15 minutes in the morning and in the evening every day at fixed timings. Time can be gradually increased. He should follow the method of meditation as explained by the Guru.

Adhishtan

adhishtan1

Swami Satyanandji Maharaj was one of the very few rare saints who have achieved God-Realization while worshipping the “Formless”. But for ordinary people it is an extremely difficult to worship and ruminate on something which we cannot feel, see, listen or touch.

The Divine Form of God, envisioned by Maharaj, as picturised by him on paper is known as ADHISHTAN. The literal meaning of the word Adhishtan is Adhar, the basis of one’s devotion. It is the facsimile of the Divine Vision of Swami Satyanandji’s Enlightenment.

Photography and copying of ‘Adhishtan’ are forbidden. Its open public display is inadvisable. It should be respectfully kept under wraps (except during worship)